K.E.M. Radiology

Patients First!


Welcome to the Academic and Educational pages  of the

Department of Radiology 

  Seth G.S. Medical College and K.E.M. Hospital, Mumbai , India


A scene from the farms

Armaandeep Singh Aulakh

PGY 3 : March 2022

रूह को छूने वाली मिट्टी से लेस इन राहों पर कुछ कदम चलने पर ऐसा लगा जैसे ज़मीन खुद इत्र के फ़व्वारे छोड़ रही हो । रास्ते के दोनो ओर बिछे हरे लहराते रेशमी गेहूँ के दाने , हवा से मानो बातें कर रहे थे । गेहूँ के खेतों को बड़े सलीके से सींचाई के ख़ालों ने हाथ की लकीरों जैसे काट रखा था । पास ही गुरद्वारे के गोल गुम्बद इस अद्भुत दृश्य में भव्यता का मिश्रण कर रहे थे । अगर आपने ऐसे दृश्य एक कृषिप्रधान देश में नहीं अनुभव किया, तो शायद आपने अपने देश को जाना ही नहीं। 


अरमान